2023 Must Watch OTT Web Series || OTT प्लेटफार्म पर इन वेब सीरीज ने मचाई थी धूम!

2023 must watch OTT web series: लॉकडाउन से ही वेब सीरीज की लोकप्रियता को एक अलग ही पहचान मिली है। और तब से लेकर अब तक हज़ारों वेब सीरीज अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो चुकी है। साल 2023 की बात करें तो यह साल वेब सीरीज के दीवानो के लिए बहुत ही ख़ास रहा। कई बड़े सितारों के डेब्यू के साथ-साथ बहुत सी धमाकेदार वेब सीरीज इस साल OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई।

हर साल की तरह साल 2023 में भी बहुत सी वेब सीरीज रिलीज़ हुई जिनमे से कुछ वेब सीरीज ने रिलीज़ होते ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर आग लगा दी। लेकिन बहुत से दर्शक ऐसे है जो किसी कारणवश इन वेब सीरीज को रिलीज़ होने के समय पर नहीं देख पाए। ऐसे ही दर्शकों के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमे हमने 2023 must watch ott web series के साथ-साथ उनके रिलीजिंग प्लेटफार्म के बारे में भी जानकारी साझा की है।

2023 Must Watch OTT Web Series List

साल 2023 वेब सीरीज के मायने से इसलिए भी ख़ास रहा क्यूंकि इस साल शाहिद कपूर, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकारों ने OTT प्लेटफार्म पर अपना डेब्यू किया। अपने डेब्यू में ही इन कलाकारों की वेब सीरीज ने OTT प्लेटफार्म पर धूम मचा दी जिसे देखने के बाद दर्शक अब इनके अगले पार्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

देखा जाए तो वैसे कई वेब सीरीज ने साल 2023 में दस्तक दी लेकिन कुछ चुनिंदा वेब सीरीज ऐसी थी जिन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और दर्शकों द्वारा इन सीरीज को खूब पसंद भी किया गया। तो आइए इस पोस्ट के द्वारा 2023 must watch ott web series की लिस्ट की शुरुआत करते है।

2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

फ़र्ज़ी (Farzi)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जो सबके ज़हन में आता है वो है फ़र्ज़ी सीरीज का जो की एक 2023 must watch ott web series है। शाहिद कपूर की इस वेब सीरीज ने OTT प्लेटफार्म पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़र्ज़ी वेब सीरीज साल 2023 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है। शाहिद कपूर के साथ इस सीरीज में दर्शकों को साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति, के के मेनन और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में नजर आएँगे।

फ़र्ज़ी एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसमे एक आर्टिस्ट (शाहिद कपूर) की कहानी है जो पैसा कमाने के लिए किसी भी हद तक गुज़र सकता है। और इसीलिए वो नकली नोट छापने का काम शुरू करता है और इस काम में उसे इतनी महारत हांसिल हो जाती है की नकली या असली नोट में फरक करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कहानी में बहुत से ट्विस्ट है जो की इस वेब सीरीज को और भी ज्यादा मज़ेदार बनाती है।

जानकारीविवरण
जेनरब्लैक कॉमेडी, क्राइम थ्रिलर
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मअमेज़न प्राइम वीडियो
निर्देशकराज और डीके
स्टार कास्टशाहिद कपूर, विजय सेतुपति, के के मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा
सीजन की संख्या1
कुल एपिसोड्स8
निर्माताराज और डीके
रनिंग टाइम42–66 मिनट
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

द नाईट मैनेजर (The Night Manager)

फ़र्ज़ी के बाद जिस वेब सीरीज ने OTT प्लेटफार्म पर खूब तहलका मचाया उस वेब सीरीज का नाम है ‘द नाईट मैनेजर’। इस वेब सीरीज के हिट होने का मुख्य कारण इसका स्टार कास्ट है जिसमें दर्शकों को पहली बार OTT प्लेटफार्म पर आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ डेब्यू करते हुए नज़र आए।

द नाईट मैनेजर सीरीज को संदीप मोदी द्वारा डायरेक्ट किया गया है जो की एक ब्रिटिश वेब सीरीज का रीमेक है। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी बहुत ही धमाकेदार होने के साथ-साथ इसमें अनिल कपूर व आदित्य रॉय कपूर का जबरदस्त अभिनय भी है। और यही कारण है की यह OTT प्लेटफार्म पर दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज है।

जानकारीविवरण
जेनरसस्पेंस, क्राइम ड्रामा
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मडिज़्नी+ हॉटस्टार
स्टार कास्टअनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, सोभिता धूलिपाला
सीजन की संख्या1 (2 पार्ट्स में)
कुल एपिसोड7
निर्मातादीपक धार, ऋषि नेगी, राजेश चढ़ा
रनिंग टाइम43-63 मिनट
रिलीज16 फरवरी 2023 (पार्ट 1) – 29 जून 2023 (पार्ट 2)
निर्देशकसंदीप मोदी, प्रियंका घोष
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

दहाड़ (Dahaad)

2023 must watch ott web series की लिस्ट में अगला नाम ‘दहाड़’ वेब सीरीज का है। इस सीरीज से OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने वाली अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आ रहीं है। यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जिसकी कहानी इतनी जबरदस्त है की यह भारत की पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसे बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने का मौका मिला।

दहाड़ सीरीज की कहानी की बात की जाए तो यह राजस्थान के एक गाँव मांडवा की कहानी है जहां एक के बाद एक 27 महिलाओं के रेप और क़त्ल की घटना घटती है। इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर अंजलि भट्ट (सोनाक्षी सिन्हा) कर रही है और उन्हें इस केस को सुलझाते हुए किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ये इस सीरीज में बहुत बखूबी से दिखाया गया है।

जानकारीविवरण
जेनरक्राइम, मिस्ट्री, थ्रिलर
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मअमेज़न प्राइम वीडियो
निर्देशकरीमा कागती, रुचिका ओबेरॉय
स्टार कास्टसोनाक्षी सिन्हा, गुलशन देवैया, विजय वर्मा, सोहम शाह
कुल एपिसोड8
रिलीज़ तिथि12 मई 2023
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

असुर-2 (Asur: Welcome to your dark side)

‘असुर – वेलकम टू योर डार्क साइड’ एक सायकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है जो की साल 2020 में आई सीरीज असुर का सीक्वल है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने के शौक़ीन है ये तो यह सीरीज आपके लिए एकदम परफेक्ट है। इस सीरीज में अरशद वारसी का अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया। अरशद के साथ-साथ बरुण सोबती,रिद्धि डोगरा व अनुप्रिया गोयनका भी मुख्य किरदार निभाते नज़र आ रहे है।

जानकारीविवरण
जेनरसायकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मVoot (सीजन 1), JioCinema (सीजन 2)
निर्देशकओनी सेन
स्टार कास्टअरशद वारसी, बरुन सोबती, गौरव अरोड़ा, अनुप्रिया गोयेंका, रिद्धि डोगरा, अमेय वाघ, शरीब हाशमी, मेयंग चांग, अभिषेक चौहान
सीजन की संख्या2
कुल एपिसोड16
रिलीज़ तिथि2 मार्च 2020 – 7 जून 2023
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

ताज़ा खबर (Taaza Khabar)

OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रहे फेमस यूट्यूबर भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताज़ा खबर’ भी दर्शकों को बखूबी पसंद आई। यह एक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है जिसे हिमांक गौड़ द्वारा डायरेक्ट किया गया है। यह वेब सीरीज एक सफाई कर्मचारी वसंत गावड़े (भूवम बाम) की जिंदगी को दर्शाती है जो अनजाने में जादुई शक्तियों के संपर्क में आ जाता है, जिसके कारण वह अपने आस-पास के जीवन में उथल-पुथल मचा देता है।

जानकारीविवरण
जेनरफैंटेसी, कॉमेडी, थ्रिलर, ड्रामा
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मडिज़्नी+ हॉटस्टार
निर्देशकहिमंक गौर
स्टार कास्टभुवन बाम, महेश मांजरेकर, श्रिया पिलगाँवकर, जे.डी. चक्रवर्ती, देवेन भोजनी, प्रथमेश परब, नित्या माथुर, शिल्पा शुक्ला, मिथिलेश चतुर्वेदी
सीजन की संख्या1
कुल एपिसोड6
रिलीज़ तिथि5 जनवरी 2023
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

केरेला क्राइम फाइल्स (Kerela Crime Files)

अहमद खबिर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘केरेला क्राइम फाइल्स’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है जिसमे नवास वल्लीकुन्नू, अजु वर्गीस लाल और झिंज शान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। सीरीज की कहानी बहुत ही दमदार है जिसमे एक शातिर कातिल है जिसने एक लड़की की हत्या की है। और पुलिस के पास उसको खोजने के लिए सिर्फ उसका नाम व नकली पता है। इस सीरीज में दर्शकों को देखने को मिलेगा की पुलिस बिना किसी सबूत के कैसे उस कातिल तक पहुँचती है।

जानकारीविवरण
जेनरक्राइम ड्रामा
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मडिज़्नी+ हॉटस्टार
निर्देशकअहमद खबीर
स्टार कास्टअजू वर्गीस, लाल
सीजन की संख्या1
कुल एपिसोड6
रिलीज़ तिथि23 जून 2023

2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

काला पानी (Kaala Pani)

काला पानी एक सर्वाइवल थ्रिलर वेब सीरीज है जिसे समीर सक्सेना और अमित गोलानी द्वारा निर्देशित किया गया है। वेब सीरीज की कहानी बहुत ही अलग है जिसमे अंडमान एंड निकोबार आइलैंड में एक अज्ञात बिमारी फैलने लगती है और जो तेज़ी से लोगों की जान ले रही है। बीमारी के फैलने के कारण आइलैंड को बाकी दुनिया से बिल्कुल अलग कर दिया जाता है। यह वेब सीरीज अभी के वक़्त से आगे, साल 2027 की कहानी को दिखाती है।

जानकारीविवरण
जेनरसर्वाइवल ड्रामा
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मनेटफ्लिक्स
निर्देशकसमीर सक्सेना, अमित गोलानी
स्टार कास्टमोना सिंह, आशुतोष गोवारिकर, अमेय वाघ, आरुषि शर्मा, विकास कुमार, चिन्मय मांडलेकर, पूर्णिमा इंद्राजित
सीजन की संख्या1
कुल एपिसोड7
रिलीज़ तिथि18 अक्टूबर 2023
2023 must watch ott web series
2023 must watch ott web series

द रेलवे मेन (The Railway Men)

द रेलवे मेन हिंदी भाषा की हिस्टोरिकल ड्रामा वेब सीरीज है जो की सत्य घटना पर आधारित सीरीज है। यह सीरीज 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के ऊपर आधारित है जिसमे रेलवे कर्मचारियों की कहानी को दर्शाया गया है। सीरीज में दिखाया गया है की कैसे रेलवे कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों को जहरीली गैस से बचाते है।

जानकारीविवरण
जेनरऐतिहासिक ड्रामा, आपदा, शोक
रिलीजिंग प्लेटफॉर्मनेटफ्लिक्स
निर्देशकशिव रवैल
स्टार कास्टआर. माधवन, के के मेनन, दिव्येंदु, बाबिल खान
सीजन की संख्या1
कुल एपिसोड4
रिलीज़ तिथि18 नवम्बर 2023

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में कौन सी है?
यह भी पढ़ें: Most Expensive Bollywood Movie Of 2024

निष्कर्ष

तो यह थी 2023 must watch ott web series की सूचि जिसमे हमने साल 2023 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज के बारे में विस्तार से बताया है। आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी और अगर आप भी वेब सीरीज देखने का शौक रखते है तो आप भी दी गई लिस्ट में से अपनी पसंद की सीरीज देख सकते है। ऐसे ही और जानकारी के Naye Updates के साथ जुड़े रहिए।

Leave a comment