2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज || रिलीज़ होते ही यह फिल्में लगाएंगी थिएटर में आग

2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज: साल 2023 बॉलीवुड फिल्मों के लिए बहुत ही ख़ास रहा। बीते साल बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और अगर बात करें 2023 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म की तो इसमें सबसे पहला नाम बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जवान का आता है। साल 2023 पूरी तरह से किंग खान के नाम रहा। इस साल रिलीज़ हुई शाहरुख की 3 फिल्मों में से 2 फ़िल्में साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म रही।

पिछले साल की तरह इस साल भी कई बहुत सी बड़े बजट की फिल्में बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। हमने इस पोस्ट में 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज के बारे में जानकारी साझा की है जिसमे हमने एक्शन, हॉरर और कॉमेडी मूवीज को भी शामिल किया है।

तो आइये 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट की शुरुआत करते है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में कौन सी है?

2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज
2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट

साल 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में कुछ फिल्में ऐसी शामिल है जिनके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तेहेलका मचा दिया था। वहीं दूसरी और बहुत सी बड़े बजट की कुछ फ्रेश मूवीज भी बड़े परदे पर उतरने जा रही है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा की इस साल रिलीज़ होने जा रही बड़े बजट की फ़िल्में बॉलीवुड के किंग खान की पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं। आप की जानकारी के लिए बता दें की शाहरुख खान की पिछले साल रिलीज़ हुई तीन में से दो फिल्मों (जवान और पठान) ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से भी ऊपर का कारोबार किया।

Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी)

साल 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है फिल्म कल्कि 2898 एडी का। जी हाँ हम बात कर रहे है इस साल की सबसे बड़ी और मेहेंगी फिल्म कल्कि 2898 एडी का जिसमे दर्शकों को साऊथ के सुपरस्टर प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है की यह फिल्म बॉलीवुड इतिहास की सबसे मेहेंगी फिल्म होने वाली है जिसका बजट 600 करोड़ से भी ऊपर का है।

नाग आश्विन द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक भारतीय विज्ञान कथा एक्शन फिल्म है। फिल्म का शीर्षक कल्कि है जो की हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु जी के दसवें अवतार है जिनका जन्म कलयुग के अंत में सृष्टि का पुनर निर्माण करने के लिए होगा।

मुख्य शीर्षकविवरण
निर्देशकनाग अश्विन
लेखकनाग अश्विन
निर्मातासी. अश्वनी दत्त
अभिनेताप्रभास
अमिताभ बच्चन
कमल हसन
दीपिका पादुकोण
दिशा पाटनी
छायाकारडीजोर्डजे स्टोजिलजकोविक
संपादककोटागिरी वेंकटेश्वर राव एवं विशाल कुमार
संगीतकारसंतोष नारायण
निर्माण कंपनीवैजयंती फिल्में
प्रदर्शन तिथि9 मई 2024
देशभारत
भाषाएँतेलुगु, हिन्दी
बजटअनुमानित 600 करोड़

Pushpa: The Rule (पुष्पा: द रूल)

पुष्पा फिल्म के पहले पार्ट में जबरदस्त अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टर अल्लू अर्जुन एक बार फिर से सिनेमाघरों में छाने के लिए तैयार है। पहले पार्ट की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट के रिलीज़ डेट की भी पुष्टि कर दी है। जनवरी में जारी ऑफिसियल पोस्टर के मुताबिक़ यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दर्शकों को देखने को मिलेगी।

‘पुष्पा द रूल’ 2021 में रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का दूसरा भाग है जो की एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। पुष्पा फिल्म का बुखार दर्शकों पर इस कदर चढ़ा था कि यह फिल्म साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गयी थी। इस फिल्म ने बड़े परदे पर धमाल मचाते हुए तक़रीबन 400 करोड़ का कारोबार किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

मुख्य शीर्षकजानकारी
निर्देशकसुकुमार
लेखकसुकुमार, श्रीकांत विस्सा
निर्मातानवीन येरनेनी, यालमंचिलि रवि शंकर
मुख्य अभिनेताअल्लु अर्जुन, फहद फासिल, रश्मिका मंदाना
सिनेमैटोग्राफीमिरोस्लाव कुबा ब्रोजेक
संपादनकार्थिका श्रीनिवास, रुबेन
संगीतदेवी श्रीप्रसाद
निर्माण कंपनियाँमिथ्री मूवी मेकर्स, सुकुमार राइटिंग्स
रिलीज़ तिथि15 अगस्त 2024
देशभारत
भाषातेलुगु
2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज
2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

Singham Again (सिंघम अगेन)

2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में अगला नाम है रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन का जो की 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म सिंघम का तीसरा भाग है। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम का दर्शकों के बीच एक अलग सा क्रेज है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की यह फिल्म का तीसरा भाग है और पिछली दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई।

सिंघम अगेन एक्शन से भरपूर फिल्म है जिसमे कई बड़े सितारे दर्शकों को एक साथ बड़े परदे पर देखने को मिलेंगे। हर बार की तरह इस फिल्म में भी दर्शकों को अजय देवगन और करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के तीसरे भाग में अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके आलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी दर्शकों को कैमियो अपीयरेंस में दिखाई देंगे।

मुख्य शीर्षकजानकारी
निर्देशकरोहित शेट्टी
स्क्रीनप्लेयुनुस सजवाल, अभिजीत खुमान, क्षितिज पटवर्धन, संदीप सकेत, अनुषा नंदकुमार
संवादमिलाप ज़ावेरी, शान्तनु श्रीवास्तव
कहानीरोहित शेट्टी
निर्मातारोहित शेट्टी, अजय देवगन, ज्योति देशपांडे
मुख्य अभिनेताअजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पडुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ
सिनेमैटोग्राफीजोमन टी. जॉन
संपादनबंटी नागी
निर्माण कंपनियाँरिलायंस एंटरटेनमेंट, जिओ स्टूडियोज, रोहित शेट्टी पिक्चर्ज, देवगन फिल्म्स
वितरित द्वारारिलायंस एंटरटेनमेंट
रिलीज़ तिथि15 अगस्त 2024
देशभारत
भाषाहिंदी

Welcome to The Jungle (वेलकम टू द जंगल)

अगर आप भी कॉमेडी फिल्म देखने का शौक रखतें है तो इस साल के अंत में आपको एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म बड़े परदे पर देखने को मिलेगी। हम बात कर रहे है वेलकम टू द जंगल मूवी की जो की 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म वेलकम का तीसरा भाग है।

वेलकम टू द जंगल हिंदी भाषा की एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है जिसे अहमद खान द्वारा निर्देशित किया गया है। यह सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म है जिसमे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, परेश रावल, अरशद वारसी, रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी और लारा दत्ता मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

मुख्य शीर्षकजानकारी
निर्देशकअहमद खान
लेखकफरहद समजी
निर्माताफिरोज नड़ियाडवाला, ज्योति देशपांडे
मुख्य अभिनेताअक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, और दिशा पाटनी
सिनेमैटोग्राफीकबीर लाल
संगीतमीत ब्रोस
निर्माण कंपनीजिओ स्टूडियोज
रिलीज़ तिथि20 दिसम्बर 2024
देशभारत
भाषाहिंदी
2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज
2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

Stree 2 (स्त्री 2)

बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का स्तर साल दर साल बढ़ता जा रहा है और यही कारण है की हॉरर फ़िल्में बड़े परदे पर काफी मोटी कमाई कर रही है। 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज की लिस्ट में अंतिम नाम स्त्री 2 फिल्म का है जो की साल 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है।

स्त्री 2 हिंदी भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमे राजकुमार राओ, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी दर्शकों को मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म दर्शकों को 30 अगस्त से सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।

मुख्य शीर्षकजानकारी
निर्देशकअमर कौशिक
लेखकनीरेन भट्ट
निर्मातादिनेश विजन, आकाश अंबानी
मुख्य अभिनेताश्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपरशक्ति खुराना
सिनेमैटोग्राफीजिश्नु भट्टाचार्जी
निर्माण कंपनियाँमैडॉक फिल्म्स, जिओ स्टूडियोज
वितरित द्वारापीवीआर इनोक्स पिक्चर्स
रिलीज़ तिथि30 अगस्त 2024
देशभारत
भाषाहिंदी

यह भी पढ़ें: Most Expensive Bollywood Movie Of 2024

निष्कर्ष

इस पोस्ट द्वारा हमने अपने रीडर्स को 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज के बारे में बताया है जो की इस साल सिनेमाघरों में धूम मचती नजर आएंगी। साथ ही हमने इन फिल्मों के रिलीज़ डेट के बारे में भी जानकारी दी है जिससे की फिल्में देखने के शौक़ीन लोग बड़े परदे पर इन फिल्मों का लुत्फ़ उठा सकते है।

Leave a comment