Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix || रोंगटे खड़े कर देंगी नेटफ्लिक्स पर यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix: साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज फ़िल्मी जगत में दर्शकों द्वारा बेहद ही पसंद की जाने वाली फिल्में है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज को दर्शकों द्वारा पसंद किये जाने का मुख्य कारण है इसमें कूट-कूट कर भरा सस्पेंस। ये फिल्में रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस से भरी होती है जिसमे फिल्म के आखिरी वक़्त तक किलर का पता लगाना बेहद ही मुश्किल होता है।

बॉलीवुड में कई ऐसी जबरदस्त साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज बनी है जिन्हे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। आप भी अगर साइकोलॉजिकल फिल्में देखने का शौक रखते है तो आप एकदम सही जगह पर है। क्यूंकि इस पोस्ट द्वारा हम आपको Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix के बारे में जानकारी साझा करेंगे जिसे की आप अपने खाली समय के अनुसार नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देख सकते है।

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

List of Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवीज का क्रेज दर्शकों के बीच साल दर साल बढ़ता जा रहा है और यही कारण है की अब बॉलीवुड में भी कई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में लगातार बनती जा रही है। इनमे से कुछ फिल्में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई तो कुछ सीधा नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर दर्शकों को देखने को मिली।

इस पोस्ट में हम Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix के लिस्ट के बारे में बात करेंगे जिसमे हमने नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध अब तक की सबसे बेहतरीन हिंदी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों को रखा है।

यह भी पढ़ें: OTT प्लेटफार्म पर इन वेब सीरीज ने मचाई थी धूम!
यह भी पढ़ें: 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Awe (औ)

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix की लिस्ट में सबसे पहला नाम तमिल भाषा की फिल्म औ (awe) का है। 16 फरवरी 2018 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों व क्रिटिक्स द्वारा खूब पसंद किया गया। प्रशांथ वर्मा द्वारा निर्देशित व् लिखित फिल्म औ (awe) तमिल सिनेमा की सबसे बेहतरीन साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों में से एक है।

विषयजानकारी
निर्देशकप्रसांथ वर्मा
प्रमुख कलाकारकाजल अग्रवाल, निथ्या मेनन, रेजिना कैसेंद्रा, ईशा रेब्बा, प्रियदर्शी पुल्लिकोंडा, श्रीनिवास अवसराला, मुरली शर्मा
निर्मातानानी, प्रशांती तिपिर्नेनी
रिलीज़ तिथि16 फरवरी 2018
रनिंग टाइम110 मिनट
भाषातेलुगु
बजट5 करोड़
बॉक्स ऑफिस25 करोड़
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Ek Villain Returns (एक विलन रिटर्न्स)

एक विलन रिटर्न्स साल 2014 में रिलीज़ हुई फिल्म एक विलन का दूसरा भाग है। इस फिल्म की कहानी एक साइको किलर (जॉन अब्राहम) के बारे में है जो शातिर तरीके से एक के बाद एक लड़कियों का क़त्ल करता जाता है। फिल्म में अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म साल 2022 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी और दर्शक अब इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते है।

विषयजानकारी
निर्देशकमोहित सुरी
प्रमुख कलाकारजॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया
निर्माताशोभा कपूर, एकता कपूर, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार
रिलीज़ तिथि29 जुलाई 2022
रनिंग टाइम128:54 मिनट
भाषाहिंदी
बजट62–80 करोड़
बॉक्स ऑफिस68.64 करोड़
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Psycho (साइको)

साल 2020 में रिलीज़ हुई फिल्म साइको तमिल भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है जिसे मिस्किन द्वारा निर्देशित किया गया है। सस्पेंस से भरी फिल्म साइको में उदयनिधि स्टालिन, अदिति राओ हैदरी व निथ्या मेनन मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी में एक साइको दिखाया गया है जो की लड़कियों को अगवाह कर उनकी हत्या कर देता है। फिल्म में हीरो अँधा है और इस फिल्म में दिखाया गया है की कैसे वह हीरोइन को साइको के चंगुल से छुड़ा ले जाता है।

विषयजानकारी
निर्देशकमिस्किन
प्रमुख कलाकारउधयनिधि स्टालिन, निथ्या मेनन, अदिति राव हैदरी, राजकुमार पिच्चुमानी
निर्माताअरुण मोजी मानिक्कम
रिलीज़ तिथि24 जनवरी 2020
रनिंग टाइम144 मिनट
भाषातमिल
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Karthik Calling Karthik (कार्तिक कालिंग कार्तिक)

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix की लिस्ट में अगला नाम साल 2010 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म कार्तिक कालिंग कार्तिक का है। विजय लालवानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फरहान अख्तर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म की कहानी कार्तिक नारायण (फरहान अख्तर) के इर्द-गिर्द घूमती है जो की एक शर्मीला व्यक्ति है और दूसरे लोगों को उसमे कोई दिलचस्पी नहीं है। फिल्म में सस्पेंस तब आता है जब उसे उसी के नाम से एक फ़ोन कॉल आता है जिससे उसकी जिंदगी में पूरी उथल-पुथल मच जाती है।

विषयजानकारी
निर्देशकविजय लालवानी
प्रमुख कलाकारफरहान अख्तर, दीपिका पादुकोण, विवान भटेना, राम कपूर, शेफाली शाह, विपिन शर्मा
निर्माताफरहान अख्तर, रितेश सिधवानी
रिलीज़ तिथि26 फरवरी 2010
रनिंग टाइम135 मिनट
भाषाहिंदी
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Game Over (गेम ओवर)

अश्विन सर्वानन द्वारा निर्देशित ‘गेम ओवर’ तमिल भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है जो साल 2019 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म की कहानी एक साइको किलर व एक अकेली रहने वाली लड़की (तापसी पन्नू) के बारे में है जो की एक रेप पीड़िता है और उसे अँधेरे से डर लगता है। फिल्म की कहानी बाकी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों से बिल्कुल अलग है जिसमे निर्देशक द्वारा खूब ट्विस्ट एंड टर्न्स डाले गए है जो दर्शकों को शुरू से आखिरी तक बांधें रखती है।

विषयजानकारी
निर्देशकअश्विन सर्वानन
प्रमुख कलाकारतापसी पन्नू, विनोधिनी वैद्यनाथन, अनीश कुरुविल्ला, संचाना नटराजन, राम्या सुब्रमण्यन, पार्वती टी.
निर्माताएस. शशिकांत, चक्रवर्ती रामचंद्र
रिलीज़ तिथि14 जून 2019
रनिंग टाइम97 मिनट
भाषातमिल, तेलुगु
बजट7.5 करोड़
बॉक्स ऑफिस15.91 करोड़
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix
Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix

Raman Raghav 2.0 (रमन राघव 2.0)

Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix की लिस्ट में आखिरी फिल्म है रमन राघव 2.0 जो साल 2016 में रिलीज़ हुई हिंदी भाषा की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म रमन राघव 2.0 एक सच्चे किरदार के ऊपर आधारित फिल्म है जो की मुंबई में 1960 के दशक में एक साइको किलर के नाम से मशहूर था। फिल्म में विक्की कौशल और नवाज़ुद्दीन सिद्द्की लीड रोल में है।

विषयजानकारी
निर्देशकअनुराग कश्यप
निर्माताअनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने, मधु मंतेना
प्रमुख कलाकारनवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोभिता धूलिपाला, विक्की कौशल
रिलीज़ तिथि24 जून 2016
रनिंग टाइम127 मिनट
देशभारत
भाषाहिंदी
बजट3.5 करोड़
बॉक्स ऑफिस7 करोड़

यह भी पढ़ें: Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Best Hindi Psychological Thriller Movies on Netflix की लिस्ट के बारे में जानकारी साझा की है जिसमे हमने दर्शकों को नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर उपलब्ध साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताया है। ऐसी ही और मजेदार फिल्म व वेब सीरीज से सम्भंदित ख़बरों के लिए Naye Updates के साथ बने रहे।

Leave a comment