लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में || शिक्षा के सही मायने बताती है यह बॉलीवुड की फिल्में

लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में: वैसे तो बॉलीवुड में कई प्रकार की फिल्में बनती आई है लेकिन उनमे से कुछ ही फिल्में ऐसी होती है जो लड़कियों की शिक्षा पर आधारित होती है। हालांकि शिक्षा से जुड़ी फिल्मों की संख्या कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के मुकाबले बहुत ही कम है लेकिन दर्शकों को बीच-बीच में इन फिल्मों को देखने का मौका मिल ही जाता है।

लड़कियों के लिए शिक्षा आज पूरे देश का एहम मुद्दा है। हर एक इंसान को यह जानना बहुत जरुरी है की लड़कियों के लिए शिक्षा उतनी ही जरुरी है जितना समाज में बाकी लोगों के लिए है। भारत एक सिनेमा प्रधान देश है और ऐसे में इस मुद्दे को फिल्म के माध्यम से दिखाना एक बहुत अच्छा विकल्प है। तो इस पोस्ट में हम दर्शकों को लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करेंगे जो विशेष रूप से शिक्षा की अहमियत को दर्शातीं है।

यह भी पढ़ें: 2023 Must Watch OTT Web Series
यह भी पढ़ें: 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में
लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में

लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों की सूची

वैसे तो शिक्षा पर आधारित फिल्में लगातार अंतराल में बनती रहती है लेकिन कुछ चुनिंदा फिल्में ऐसी है जो खासकर लड़कियों की शिक्षा का असली महत्व दिखाती है और साथ ही प्रेरणादाई भी होती है। इन फिल्मों को हमेशा से ही क्रिटिक्स द्वारा सराहा जाता है और साथ ही दर्शकों को भी ये फ़िल्में देखने में काफी दिलचस्पी रहती है।

तो आइये शुरू करते है लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों की सूची जिसमे हम दर्शकों के साथ कुछ ऐसी बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानकारी साझा करेंगे जिन्होंने रिलीज़ होते ही सभी के दिलों में जगह बना ली थी और साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर यह फ़िल्में सुपरहिट भी साबित हुई।

Nil Battey Sannata (निल बटे सन्नाटा)

साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म निल बटे सन्नाटा लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों की सूची में सबसे पहले स्थान पर है। अश्विनी अय्यर तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म निल बटे सन्नाटा शिक्षा पर आधारित हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे स्वरा भास्कर, रिया शुक्ला,रत्ना पाठक,पंकज त्रिपाठी और संजय सूरी जैसे मंझे हुए कलाकारों ने बहुत ही खूबसूरती से अपना किरदार निभाया है।

निर्देशक द्वारा फिल्म में माँ-बेटी के सम्भंदो तथा लड़कियों की शिक्षा को मिलाकर एक बहुत ही प्यारी कहानी बुनी है। फिल्म की कहानी स्वरा भास्कर व उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमे माँ अपनी बच्ची को पढ़ाने के लिए जी जान लगा देती है। वह अपनी बच्ची को शिक्षा के लिए प्रेरित करती रहती है और साथ में अपनी बच्ची के डगमगाए हुए आत्मविश्वास को वापस जगाने की कोशिश करती है।

विवरणजानकारी
निर्देशकआश्विनी अय्यर तिवारी
प्रमुख कलाकारस्वरा भास्कर, रिया शुक्ला, रत्ना पाठक, पंकज त्रिपाठी, संजय सूरी
निर्माताआनंद एल. राय, अजय जी राय, अलन म्याक्स
रिलीज़ तिथिसितंबर 2015 (सिल्क रोड फिल्म फेस्टिवल), 22 अप्रैल 2016
रनिंग टाइम104 मिनट
भाषाहिंदी
बॉक्स ऑफिस7 करोड़

English Vinglish (इंग्लिश विंग्लिश)

शिक्षा से सम्भंदित फिल्मों की बात करें तो इंग्लिश विंग्लिश फिल्म का नाम हर किसी के जेहन में आता है। गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी मुख्य किरदार में है। फिल्म इतनी बेहतरीन थी की इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब वाह-वाही मिली और साथ ही इस फिल्म ने कई सारे अवार्ड्स अपने नाम भी किये। फिल्म दर्शकों को हद से ज्यादा पसंद आई और इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की महज 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ 100 करोड़ की कमाई कर डाली।

फिल्म की लगभग पूरी कहानी शशि (श्रीदेवी) के आसपास ही भटकती है जिसमे वह एक परफेक्ट हाउसवाइफ है। लेकिन अंग्रेजी ना आ पाने के कारण अक्सर उसकी बेटी व उसका पति उसका मजाक उड़ाते रहते है। अंग्रेजी ना आने से और बात-बात पर मजाक बनाये जाने से वह काफी मायूस रहती है। इसी बीच उसे किसी की शादी की तैयारियों के लिए न्यू यॉर्क जाना होता है जहां वह अंग्रेजी सीखने का फैसला करती है। अंग्रेजी सीखने के बाद आत्मविश्वास से भरी शशि के जीवन में काफी बदलाव आते है।

विवरणजानकारी
निर्देशकगौरी शिंदे
प्रमुख कलाकारश्रीदेवी, अदिल हुसैन, मेहदी नेब्बू, प्रिया आनंद
निर्मातासुनील लुल्ला, आर. बालकी, राकेश झुंझुनवाला, आर. के. दामानी
रिलीज़ तिथि14 सितंबर 2012 (TIFF), 5 अक्टूबर 2012 (भारत)
रनिंग टाइम134 मिनट
भाषाहिंदी
बजट10 करोड़
बॉक्स ऑफिस102 करोड़

Hichki (हिचकी)

साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म हिचकी हिंदी भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमे रानी मुख़र्जी मुख्य भूमिका में है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म हिचकी को गिफोनी फिल्म फेस्टिवल जो की इटली का फिल्म अवार्ड है, में बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया। फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई और यह फिल्म बड़े परदे पर सुपरहिट साबित हुई और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ 215 करोड़ की कमाई की।

फिल्म की कहानी की बात करें तो नैना माथुर (रानी मुख़र्जी) टूरेट सिंड्रोम नामक एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त है जिस कारण वह कई बार इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाती है। कई बार असफलता हाथ लगने के बाद आखिरकार उसे एक स्कूल में टीचर की नौकरी मिल जाती है जिससे वह बहुत खुश होती है। फिल्म में बखूबी दिखाया गया है की नैना अपनी कमजोरी को कैसे ताकत में बदलती है जिससे उसकी पूरी जिंदगी ही बदल जाती है।

विवरणजानकारी
निर्देशकसिद्धार्थ पी. मल्होत्रा
प्रमुख कलाकाररानी मुखर्जी
निर्माताआदित्य चोपड़ा, मनीष शर्मा
रिलीज़ तिथि23 मार्च 2018
रनिंग टाइम116 मिनट
भाषाहिंदी
बजट20 करोड़
बॉक्स ऑफिस215 करोड़

Chalk n Duster (चॉक एंड डस्टर)

चॉक एंड डस्टर हिंदी भाषा की शिक्षा से सम्भंदित ड्रामा फिल्म है जिसे जयंत गिलतार द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म जो भारतीय निजी शिक्षा प्रणाली के व्यावसायीकरण के बारे में है जिसमे जूही चावला, दिव्या दत्ता, शबाना आज़मी, उपासना सिंह व ज़रीना वहाब मुख्य भूमिका में है। साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म चॉक एंड डस्टर को क्रिटिक्स व दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था।

फिल्म में एक स्कूल की कहानी दिखाई गई है जिसमे स्कूल की भलाई के लिए एक नई प्रिंसिपल को नियुक्त किया जाता है। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब यह नयी प्रिंसिपल उस स्कूल के काबिल टीचर्स को प्रताड़ित करने लग जाती है। ऐसे में स्कूल की साइंस टीचर (जूही चावला) इसके खिलाफ आवाज़ उठाती है और टीचर्स के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ती है।

विवरणजानकारी
निर्देशकजयंत गिलतार
स्टार कास्टशबाना आजमी, जूही चावला, ज़रीना वहाब, दिव्या दत्ता, उपासना सिंह
निर्माताअमीन सुरानी
रिलीज़ तिथि15 जनवरी 2016
रनिंग टाइम130 मिनट
भाषाहिंदी
लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में
लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्में

Signature (सिग्नेचर)

लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों की सूची में आखिरी नाम किसी बॉलीवुड मूवी का नहीं बल्कि यूट्यूब पर प्रसारित एक शार्ट फिल्म का है। अंकित अग्रवाल द्वारा निर्देशित शार्ट फिल्म सिग्नेचर में प्रतिभा विश्वकर्मा व आर्या चौधरी मुख्य भूमिका में है। यह शार्ट फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई और यूट्यूब पर इसे अभी तक 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।

सिग्नेचर शार्ट फिल्म एक अकेली माँ की कहानी है जो की एक बहुत छोटे से गाँव में रहती है। वह अपनी बेटी की पढाई के खर्च के लिए टेलर का काम करती है। उसे किस-किस परेशानी का सामना करना पड़ता है और इन सबसे वह कैसे लड़ती है यह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। फिल्म कम समय में भी दर्शकों को छूने में कामयाब रहती है और साथ ही बहुत कुछ सीख भी देती है।

विवरणजानकारी
निर्देशकअंकित अग्रवाल
प्रमुख कलाकारप्रतिभा विश्वकर्मा, आर्या चौधरी
निर्मातासंजय अग्रवाल, किरन अग्रवाल
टोटल व्यूज13 लाख

यह भी पढ़ें: Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली 5 बेस्ट हिंदी एक्शन मूवीज

निष्कर्ष

तो यह थी लड़कियों की शिक्षा पर आधारित हिंदी फिल्मों की सूची जिसमे हमने बेहतरीन और उम्दा फिल्मों के बारे में ज़िक्र किया है। आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। ऐसी ही और फिल्मों से सम्भंदित ताज़ा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

Leave a comment