बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में: भारत में हॉरर फ़िल्में दर्शकों द्वारा खूब पसंद की जाती है और यही कारण है की अब फिल्म निर्माता लगातार अंतराल में हॉरर फ़िल्में बड़े परदे पर उतार रहे है। अगर हॉरर फिल्मों की शुरुआत की बात करें तो भारत में पहली वास्तविक हॉरर फिल्म महल थी जिसे 1949 में कमाल अमरोही द्वारा बनाया गया था। यह फिल्म बड़े परदे पर एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई और तभी से बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का चलन शुरू हुआ।
बॉलीवुड में अब तक कई ऐसी हॉरर फ़िल्में बन चुकी है जिन्हे देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए। ऐसी ही कुछ चुनिंदा हॉरर फिल्म्स की लिस्ट हम इस पोस्ट में साझा कर रहे है जिसमें बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों के बारे में जानकारी दी गई है।
बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में
अगर हम आज के ज़माने की बात करें तो हॉरर फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच पहले से कई ज्यादा है। वक़्त के साथ-साथ हॉरर फिल्मों का स्तर भी बढ़ता रहा है और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फ़िल्में अच्छा कारोबार कर रही है। हाल ही में रिलीज़ हुई भूल भुलैया 2 और स्त्री जैसी हॉरर फ़िल्में बड़े परदे पर काफी सफल साबित हुई।
वैसे तो बॉलीवुड में कई हॉरर फिल्म्स बनती आई है लेकिन कुछ फ़िल्में ऐसी थी जिन्होंने दर्शकों को डरने पर मजबूर कर दिया था। तो इस पोस्ट द्वारा हमने बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों की सूची तैयार की है जिसमे हमने इन हॉरर फिल्मों के बारे में जानकारी साझा की है।
राज़ (2002)
ऐसा मुमकिन नहीं है की अगर बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों की सूची के बारे में चर्चा हो और उसमे सबसे पहले राज़ मूवी का ज़िक्र ना हो! जी हाँ सन 2002 में रिलीज़ हुई फिल्म राज़ आज भी दर्शकों के ज़हन में डर पैदा कर देती है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म राज़ को उस वक़्त की बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्म माना जाता था।
राज़ फिल्म में बिपाशा बासु के साथ-साथ डीनो मौर्या और मालिनी शर्मा मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म बड़े परदे पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई जिसके साथ यह सन 2002 की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इस फिल्म में बिपाशा बासु के अभिनय की खूब प्रशंषा भी हुई और उन्हें राज़ फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवार्ड के 48वें संस्करण में सर्वश्रेष्ठ अभीनेत्री का नामांकन भी मिला।
1920 (2008)
सन 2008 में रिलीज़ हुई फिल्म 1920 बॉलीवुड की एक क्लासिकल हॉरर फिल्म है जिसमे रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा मुख्य भूमिका में है। यह हॉलीवुड की हॉरर फिल्म द एक्सोरसिस्ट से प्रेरित है और इसे विक्रम भट्ट द्वारा लिखा व निर्देशित किया गया है।
इसकी कहानी की बात करें तो यह एक नव विवाहित जोड़े के ऊपर है जो की शादी के बाद शहर से दूर किसी बड़े से घर में रहने के लिए जाते है। और यहीं इस घर में काफी पुरानी आत्माओं का वास होता है जो इस जोड़े को काफी तंग करने लगतीं है। कहानी विक्रम भट्ट द्वारा लिखी गई है जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा भी गया और साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत से लगभग दुगने का व्यापार भी किया।
तुम्बाड़ (2018)
बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम तुम्बाड़ फिल्म का है। यह फिल्म अपनी शानदार कहानी, स्क्रीनप्ले और विज़ुअल्स के लिए दर्शकों के बीच में काफी पॉपुलर रही। राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित यह फिल्म साल 2018 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म की अनोखी कहानी इसे और ख़ास बनाती है और यही वजह रही की इस फिल्म को साल 2019 में सिनेमा एशिया फिल्म महोत्स्व में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब भी मिला।
फिल्म की कहानी की बात करें तो तुम्बाड़ एक शापित गाँव है जहां पर खजाना छुपा हुआ है जिसका विनायक राव (सोहम शाह) हर हाल में पता लगाना चाहता है। वह गाँव के टूटे हुए घर में रहता है और वहीं से उसके खजाने को पता लगाने तक का सफर इस फिल्म में बहुत ही सुन्दर तरीके से दिखाया गया है। हॉरर के मामले में यह फिल्म कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों से काफी आगे और बेहतर है।
परी (2018)
परी साल 2018 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म है जिसमे अनुष्का शर्मा एक बेहद ही डरावने अंदाज़ में दिखाई दे रहीं है। यह फिल्म प्रोसित रॉय द्वारा निर्देशित की गई है और इसमें हॉरर इफेक्ट्स इतने कमाल के है की यह फिल्म आपको डरने पर मजबूर कर देगी। अच्छा सस्पेंस होने के साथ-साथ फिल्म के कुछ द्र्श्य और उसका बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत ही ज्यादा डरावना है।
परी की कहानी बाकी की आम फिल्मों की तरह नहीं है। कहानी की शुरुआत में दिखाया गया है की एक परिवार जो की अपने बेटे अर्नब (परम्बरता चटर्जी) के साथ रात में कहीं से लौट रहे है। अचानक से उसकी कार से एक महिला की टक्कर हो जाती है जिसके कारण उस महिला की मौत हो जाती है। वह महिला एक शैतान है जिसकी बेटी का नाम परी है जिसका किरदार अनुष्का शर्मा द्वारा बखूबी निभाया गया है। अर्नब उसे मदद के लिए अपने घर ले आ आता है जहां से उसके साथ अजीबो-गरीब घटनाएं होना शुरू हो जाती है।
वीराना (1988)
हॉरर फिल्मों की बात हो और उसमे रामसे ब्रदर्स का नाम शामिल ना हो! जी हाँ बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्मों की सूची में आखिरी नाम रामसे ब्रदर्स द्वारा निर्मित फिल्म वीराना का है। वीराना साल 1988 में रिलीज़ हुई एक बॉलीवुड हॉरर फिल्म थी जिसे उस वक़्त की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म कहा जाता था।
वीराना फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। महज 65 लाख में बनी इस फिल्म ने 1900 के दशक में लगभग 7 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म की कहानी में एक ऐसी सुन्दर महिला को दिखाया गया है जो की एक मृत चुड़ैल की आत्मा के वश में होती है। वश में होने के कारण वह खून की प्यासी बन जाती है और पुरुषों को बहकाकर उनको मार डालती है। फिल्म की आगे की कहानी में कैसे हीरो उस लड़की को चुड़ैल के वश से बाहर निकालता है यह इस फिल्म में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2023 Must Watch OTT Web Series
यह भी पढ़ें: Most Expensive Bollywood Movie of 2024
निष्कर्ष
तो यह थी बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में जिसमे हमने 5 ऐसी हॉरर फिल्म्स के बारे में जानकारी दी है जिन्होंने दर्शकों को डर से कांपने पर मजबूर कर दिया था। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के दीवाने है तो आप भी इस लिस्ट में अपनी पसंदीदा फिल्म को चुनकर देख सकते है। इसी तरह की रोचक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करें।