Most Expensive Bollywood Movie of 2024|| बजट सुन कर उड़ जाएँगे सबके होश!

Most Expensive Bollywood Movie of 2024: फ़िल्मी जगत में भारत की पहचान एक नयी ऊंचाइया छू रही है भले ही बात फिल्मों के स्तर की हो या अभिनय की या फिर बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल हो रही टेक्नोलॉजी की। बॉलीवुड फ़िल्में दिन पर दिन पहले से और ज्यादा मॉडर्न और एडवांस्ड हो रही है जिसका मुख्य कारण फिल्म का हाई बजट है।

आज के दौर में फिल्म निर्माता व निर्देशक एक बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा बजट का प्रयोग करने से कतराते नहीं है। इसका अंदाजा हम साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म आदिपुरुष से लगा सकते है जिसका कुल बजट 400 करोड़ के आसपास था। हालांकि कमजोर स्क्रीनप्ले व विवादों में घिरने के कारण इस फिल्म का कलेक्शन बजट के आसपास भी नहीं रहा और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

Most Expensive Bollywood Movie of 2024
Most Expensive Bollywood Movie of 2024

साल 2023 की बात करें तो आदिपुरुष के आलावा कई ऐसी बॉलीवुड फ़िल्में है जो बहुत हाई बजट में बनने के साथ-साथ इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा कारोबार भी किया। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की फ़िल्में भी इसमें शुमार है जिनकी साल 2023 में रिलीज़ हुई फिल्म जवान और पठान का बजट भी 250 से 300 करोड़ का रहा। और वहीं अगर इनके कलेक्शन की बात की जाए तो दोनों फिल्मों का कलेक्शन 1000 करोड़ से ऊपर का रहा और ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Most Expensive Bollywood Movie of 2024 के बारे में जानकारी साझा करेंगे जिसका बजट सुनकर आप सबके होश उड़ना तय है।

Most Expensive Bollywood Movie of 2024
Most Expensive Bollywood Movie of 2024

Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी): Most Expensive Bollywood Movie of 2024

जी हाँ हम बात कर रहे है Most Expensive Bollywood Movie of 2024 और इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की जिसका बजट अब तक की सभी बॉलीवुड फिल्मों से कहीं ज्यादा है। 600 करोड़ से भी ऊपर के बजट में बनी यह फिल्म ना ही केवल साल 2024 की सबसे महँगी फिल्म है बल्कि यह पूरी बॉलीवुड हिस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होने वाली है।

नाग आश्विन द्वारा लिखित व निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक भारतीय विज्ञान कथा एक्शन फिल्म है जिसमे साउथ व बॉलीवुड फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का शीर्षक कल्कि है जो की हिन्दू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु जी के दसवें अवतार है जिनका जन्म कलयुग के अंत में सृष्टि का पुनर निर्माण करने के लिए होगा।

जानकारीविवरण
निर्देशकनाग अश्विन
लेखकनाग अश्विन
निर्मातासी. अश्वनी दत्त
अभिनेताप्रभास
अमिताभ बच्चन
कमल हसन
दीपिका पादुकोण
दिशा पाटनी
छायाकारडीजोर्डजे स्टोजिलजकोविक
संपादककोटागिरी वेंकटेश्वर राव एवं विशाल कुमार
संगीतकारसंतोष नारायण
निर्माण कंपनीवैजयंती फिल्में
प्रदर्शन तिथि9 मई 2024
देशभारत
भाषाएँतेलुगु, हिन्दी
बजट अनुमानित 600 करोड़
Most Expensive Bollywood Movie of 2024
Most Expensive Bollywood Movie of 2024

Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी) टीज़र

फिल्म का टीज़र पिछले साल ही रिलीज़ कर दिया गया था जिसमें हमे प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की पहली झलक दिखाई दे रही है। फिल्म का टीज़र बहुत ही दमदार है जिसमे प्रभास एक योद्धा के रूप में दिखाई दे रहे है। फिल्म कल्कि के टीज़र के रिलीज़ होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मेकर्स द्वारा फिल्म कल्कि का टीज़र यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया है और इसे अभी तक 4 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके है जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर कितनी उत्सुकता है।

फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है जिसमे देखा जा सकता है की दुनिया पर अँधेरी शक्तियों का कब्ज़ा हो चुका है और लोगों के बीच हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच एक हीरो (प्रभास) का जन्म होता है जो बुरी शक्तियों से लड़ते हुए नजर आ रहा है। प्रभास टीज़र में एक योद्धा व सुपरहीरो के रूप में नजर आ रहे है वहीं टीज़र में अमिताभ बच्चन को भी एक अलग अवतार में देखा जा सकता है जिसमे उनके पूरे मुँह पर पट्टी लपेटी हुई दिखाई दे रही है।

फिल्म के टीज़र को खूब पसंद किया जा रहा है और दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए अभी से बेताब नजर आ रहे है। इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी।

Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी) रिलीज़ डेट

कल्कि फिल्म की बात करें तो यह फिल्म पहले साल 2024 में 12 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन किसी अन्य फिल्म से कोई क्लैश न हो तो मेकर्स द्वारा इस फिल्म को आगे बढ़ा दिया गया। दर्शकों को अब यह फिल्म 9 मई 2024 को बड़े परदे पर देखने को मिलेगी। फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है और अब दर्शक फिल्म के ट्रेलर का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

यह भी पढ़ें: 2023 Must Watch OTT Web Series
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की अब तक की सबसे डरावनी फ़िल्में कौन सी है?

निष्कर्ष

तो यह थी Most Expensive Bollywood Movie of 2024 ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में जानकारी जिसमे हमने इस फिल्म के टीज़र से लेकर रिलीज़ डेट के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की है। ऐसी ही और मनोरंजन से भरे पोस्ट को पढ़ने के लिए Naye Updates के साथ जुड़े रहिए।

Leave a comment