Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix || सस्पेंस इतना की हिल जाएगा दिमाग

Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix: सस्पेंस से भरी फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग तरह की दीवानगी है। एक अच्छे स्तर की सस्पेंस मूवी वही कहलाती है जिसमे दर्शक अंत तक फिल्म के रहस्य का पता न लगा पाए। बॉलीवुड में ऐसी ही अच्छे क्लाइमेक्स व सस्पेंस से भरी फिल्में हर साल बड़े परदे पर दस्तक देती है जिन्हे देखकर दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाते है की आखिर इस फिल्म का असली क्लाइमेक्स क्या होगा।

बॉलीवुड में कई बेहतरीन सस्पेंस मूवीज बनी है जिन्हे न सिर्फ दर्शकों का भरपूर प्यार मिला बल्कि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई भी की। लेकिन हर एक फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं है। ऐसे में दर्शकों को एक ऐसे प्लेटफार्म की तलाश रहती है जिसमे उन्हें यह सारी फ़िल्में घर बैठे देखने को मिल सके।

हम बात कर रहे है नेटफ्लिक्स प्लॅटफॉर्म की। जी हाँ यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे घर बैठे दर्शक पुरानी से लेकर नयी फिल्में अपने मोबाइल या लैपटॉप पर आसानी से देख सकते है। इस पोस्ट के द्वारा हम Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix के बारे में जानकारी साझा करेंगे जिसकी लिस्ट में हमने बॉलीवुड की बेहतरीन व चुनिंदा सस्पेंस से भरी फिल्मों को रखा है।

यह भी पढ़ें: 2023 Must Watch OTT Web Series

Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix List

बॉलीवुड में सस्पेंस फिल्मों का चलन काफी पहले से है और कई दमदार फिल्में दर्शकों को देखने को मिली है। ऐसे में नेटफ्लिक्स एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमे दर्शक इन फिल्मों को घर बैठे अपने समय के अनुसार कभी भी देख सकते है। तो आइये शुरुआत करते है Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix List की जिनके बारे में हम अपने दर्शकों को एक-एक करके बताएँगे।

Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Drishyam 1 & 2 (दृश्यम)

साल 2015 में रिलीज़ हुई फिल्म दृश्यम बॉलीवुड की सबसे बेतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है। यह मलयालम फिल्म दृश्यम का रीमेक है जिसे निशिकांत कामत द्वारा निर्देशित किया गया है। दर्शकों द्वारा फिल्म को बहुत पसंद किया गया और इसी कारण साल 2022 में इसी फिल्म का दूसरा भाग भी रिलीज़ हुआ जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

दृश्यम 2 फिल्म सस्पेंस से इतनी भरपूर थी की दर्शकों को आखिरी समय तक इस फिल्म का कोई क्लू नहीं मिला। यही कारण था की इस फिल्म को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया की महज 50 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 350 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की। इसीलिए हमने फिल्म दृश्यम के दोनों भागों को अपनी Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix की लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है।

विषयजानकारी
निर्देशकअभिषेक पाठक
निर्माताभूषण कुमार, कृष्ण कुमार, कुमार मंगट पाठक, अभिषेक पाठक
मुख्य अभिनेताअजय देवगन, अक्षय खन्ना, ताबु, श्रीया सरन
रिलीज़ तिथि18 नवम्बर 2022
रनिंग टाइम140 मिनट
देशभारत
भाषाहिंदी
बजट50 करोड़
बॉक्स ऑफिस345.05 करोड़
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Badla (बदला)

हमारी Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix की लिस्ट में अगला नाम बदला फिल्म का है जो की सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक सस्पेंस से भरी रहस्मय थ्रिलर मूवी है जिसमे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है।

दर्शकों की माने तो इस फिल्म में सस्पेंस इतना तगड़ा था की फिल्म के आखिरी समय तक भी दर्शकों के इसके सस्पेंस का पता नहीं लगा। फिल्म को क्रिटिक्स द्वारा काफी अच्छी रेटिंग मिली और कुल 10 करोड़ में बनी इस फिल्म ने लगभग 140 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी।

विषयजानकारी
निर्देशकसुजॉय घोष
अभिनेताअमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अनुपम रॉय
रिलीज़ तिथि8 मार्च 2019
लम्बाई118 मिनट
निर्मातागौरी खान, शाहरुख खान, सुनीर खेतरपाल, अक्षय पुरी, गौरव वर्मा
भाषाहिन्दी
लागत10 करोड़
कुल कारोबार138.49 करोड़
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Raat Akeli Hai (रात अकेली है)

रात अकेली है हनी तेहरान द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर मूवी है। साल 2020 में इस फिल्म को सीधे नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया गया था। सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म को फिल्मफेयर OTT अवार्ड्स में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था साथ ही मुख्य भूमिका निभा रहे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था।

विषयजानकारी
निर्देशकहनी तेहरान
मुख्य अभिनेतानवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव, तिग्मांशु धुलिया, शिवानी रघुवंशी
निर्माताअभिषेक चौबे, रॉनी स्क्रूवाला
रनिंग टाइम149 मिनट
रिलीज़ तिथि31 जुलाई 2020
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Khufiya (ख़ुफ़िया)

ख़ुफ़िया विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित सस्पेंस स्पाई थ्रिलर फिल्म है जिसे साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म अमर भूषण द्वारा लिखित ‘एस्केप टू नोवेयर’ नॉवेल के ऊपर आधारित है जिसमे तब्बू, अली फज़ल और आशीष विद्यार्थी मुख्य भूमिका में है।

विषयजानकारी
निर्देशकविशाल भारद्वाज
मुख्य अभिनेताताबु, अली फज़ल, वामिका गब्बी, आज़मेरी हाक बदहोन
निर्माताविशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज
रनिंग टाइम157 मिनट
रिलीज़ तिथि5 अक्टूबर 2023
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Mission Majnu (मिशन मजनू)

हमारी Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix की लिस्ट में अगला नाम है फिल्म मिशन मजनू का जो की सच्ची घटना पर आधारित सस्पेंस स्पाई थ्रिलर फिल्म है जो पाकिस्तान में हुए एक मिशन के ऊपर आधारित है जिसे रॉ के द्वारा अंजाम दिया गया था। शांतनु बागची द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंधाना लीड रोल में है। यह फिल्म मेकर्स द्वारा सीधे नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर साल 2023 में रिलीज़ की गई थी।

विषयजानकारी
निर्देशकशांतनु बगची
मुख्य अभिनेतासिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मीका मंदाना, परमीत सेठी, शरीब हाशमी, कुमुद मिश्रा, राजीत कपूर
निर्मातारॉनी स्क्रूवाला, अमर बुताला, गरिमा मेहता
रिलीज़ तिथि20 जनवरी 2023
रनिंग टाइम129 मिनट
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Taalash (तालाश)

सितारों से सजी फिल्म तालाश साइकोलॉजिकल सस्पेंस हॉरर फिल्म है जिसमे आमिर खान, करीना कपूर खान, राजकुमार राओ, रानी मुख़र्जी और नवाज़ुद्दीन सिद्द्की मुख्य भूमिका में है। साल 2012 में बनी इस फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

विषयजानकारी
निर्देशकरीमा कागती
मुख्य अभिनेताआमिर खान, करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी
निर्मातारितेश सिधवानी, आमिर खान, फरहान अख्तर
रिलीज़ तिथि30 नवम्बर 2012
रनिंग टाइम139 मिनट
भाषाहिंदी
बजट50 करोड़
बॉक्स ऑफिस174.21 करोड़
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Jaane Jaan (जाने जान)

जाने जान सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर मूवी है जिसमे करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में है जिसे अपने पति के क़त्ल का दोषी माना जाता है। इस केस को सॉल्व करने की जिम्मेदारी विजय वर्मा को मिलती है जो की इस फिल्म में एक डिटेक्टिव की अहम् भूमिका में है। फिल्म पिछले साल 2023 में सीधे नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर रिलीज़ की गई थी।

विषयजानकारी
निर्देशकसुजॉय घोष
मुख्य अभिनेताकरीना कपूर खान, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा
निर्माताजय शेवक्रमणी, अक्षई पुरी, ह्यूनवू थॉमस किम, शोभा कपूर, एकता कपूर
रिलीज़ तिथि21 सितम्बर 2023
रनिंग टाइम139 मिनट
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

Mrs. Serial Killer (मिसेज़ सीरियल किलर)

‘मिसेज़ सीरियल किलर’ शिरीष कुंदेर द्वारा निर्देशित सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमे जैकलीन फर्नांडिस, मनोज वाजपेई और मोहित रैना मुख्य भूमिका में है। फिल्म में जैकलीन एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही है जो की एक शातिर किलर है। फिल्म में काफी अच्छा खासा सस्पेंस है और यह फिल्म साल 2020 में सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी।

विषयजानकारी
निर्देशकशिरीष कुंदर
मुख्य अभिनेताजैकलीन फर्नांडीज, मनोज बाजपेयी, मोहित रैना
निर्माताफराह खान, शिरीष कुंदर
रिलीज़ तिथि1 मई 2020
रनिंग टाइम106 मिनट
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

The Girl On The Train (द गर्ल ऑन द ट्रेन)

द गर्ल ऑन द ट्रेन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमे परिनीति चोपड़ा, अविनाश तिवारी, अदिति राओ हैदरी और कीर्ति कुल्हाड़ी लीड रोल में है। फिल्म की कहानी मीरा कपूर (परिनीति चोपड़ा) के ऊपर है जिसमे उन्हें तलाकशुदा व शराबी दिखाया गया है। फिल्म में वह एक बहुत बड़े मर्डर के इल्ज़ाम में फंस जाती है। फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और क्रिटिक्स द्वारा इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग भी मिली।

विषयजानकारी
निर्देशकरिभु दासगुप्ता
मुख्य अभिनेतापरिणीति चोपड़ा, आदिति राव हैदरी, कीर्ति कुलहरी, अविनाश तिवारी
निर्माताविवेक बी. अग्रवाल, शिबाशीष सरकार
रनिंग टाइम120 मिनट
रिलीज़ तिथि26 फरवरी 2021
भाषाहिंदी
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix
Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix

HIT: The First Case (HIT: द फर्स्ट केस)

हमारी Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix की लिस्ट में आखिरी नाम है ‘HIT द फर्स्ट केस’ फिल्म का जो की शैलेश कोलानु द्वारा निर्देशित हिंदी भाषा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। साल 2022 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सना मल्होत्रा और राजकुमार राओ एक पुलिस की भूमिका में नजर आते है। यह तेलुगु फिल्म का रीमेक है जिसे फिर से हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन सस्पेंस थ्रिलर फिल्म देखने के शौक़ीन दर्शकों के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म है।

विषयजानकारी
निर्देशकसैलेश कोलानु
मुख्य अभिनेताराजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा
निर्माताभूषण कुमार, कृषण कुमार, दिल राजु, कुलदीप राठौड़
रनिंग टाइम133 मिनट
रिलीज़ तिथि15 जुलाई 2022
भाषाहिंदी
बजट30 करोड़
बॉक्स ऑफिस11.78 करोड़

यह भी पढ़ें: 2024 में रिलीज़ होने वाली 5 जबरदस्त बॉलीवुड मूवीज

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने Top Best Hindi Suspense Movies On Netflix की लिस्ट साझा की है जिसमे हमने बॉलीवुड की बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज के बारे में जानकारी दी है। आशा है आपको यह लिस्ट पसंद आई होगी और ऐसी ही फिल्मों और वेब सीरीज से संभंधित रोचक जानकारी के लिए Naye Updates के साथ बने रहे।

Leave a comment